मेरी पूजा तू, मेरी इबादत तू! 🙏
जो मुझसे न छूटे , वो आदत तू. ❤️
मेरा दीन है तू, मेरा धरम है तू,
मेरी हक़ीक़त तू, मेरा भरम है तू. ✨
मेरी सुबह तू ही, मेरी शब है तू, 🌙
मेरा वजूद तुझसे, मेरा सब है तू.
मेरी गीता तू, मेरी क़ुरान है तू, 📖
इस दुनिया में मेरी पहचान है तू. 🌍
मेरी शायरी के छिपे ख़यालों में तू, ✍️
मेरी ज़िंदगी के उलझे सवालों में तू. 🤔
इस ज़िंदगी के सफ़र के मुक़ामों में तू, 🛣️
उस सूरज की ढलती शामों में तू. 🌇
मेरे दिल में है तू, मेरी साँसों में तू, 💖🌬️
मेरे चेहरे में तू, मेरी आँखों में तू. 😊👀
तेरे लिए क्या हूँ मैं, ये पता नहीं,
एक तेरे सिवा मुझे कुछ अता नहीं. 🚫
इश्क़ में भूला देना ख़ुद को, मेरा उसूल है, 💫
एक तू ही मेरा ख़ास, बाक़ी सब फ़िज़ूल है. 🚮
अपने सम्मान से बढ़कर मैंने माना है तुझको, 🙏
मेरे माथे का टीका तेरे पैरों की धूल है. 👣
तेरी आँखें बताती हैं, उस ख़ुदा का नबी है तू, 👀😇
इस दुनिया की साज़िशों से अजनबी है तू. 🗺️
मैं कई जन्मों से तेरा हूँ, कई जन्मों तक बस तेरा हूँ, ♾️
मेरा कल तू ही था, मेरा आज तू ही है, मेरा अभी है तू. ⏳