•┈✤ SuNo न..🦋
ए लड़की.ऐसा नहीं है कि सिर्फ तुम्हें
देखते रहने से,
बल्कि, जब-जब मैं अपनी आंखें बंद
करता हूं न, तब भी तुम आकर बैठ
जाती हो,
मेरी पलकों की मुंडेर पर और झांकती
हो मेरी आँखों में, और बिखेर देती हो
उनमें न जाने कितनी ख्वाहिशें कितने
सपने कितनी ही चाहतें"
और जब मैं देखता हूं तुम्हारी बड़ी-बड़ी
झील सी आँखों में तब मुझे यही बे-रंग
सा संसार कितना सुनहरा लगने
लगता है...❤️
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
╨──────────━❥