जिंदगी इस बार कुछ खास लिखना
पूरी कहानी का सबाब लिखना
थोड़ी खुदगर्जी मेरे हक में बचा के रखना
मेरे नाम के आगे कुछ नाम रखना
बदलना ना उसे ना मुझे बदलने देना
इंतजार कितना ही लंबा क्यों ना हो
उसे सिर्फ एक बार लिखना
जो मैं कमजोर लगूं तो
थोड़ा वक्त की दौड़ लिखना