✤┈SuNo ┤_★_🦋
आज वैलेंटाइन डे है ये सब को याद है
पर जो पुलवामा में आतंकी हमले में
सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए
थे युवा उनको भूल रही है,
यारों हम तो पूरब वाले हैं अपनी परंपरा
पर चलते रहो जो चीज हमारी है ही नहीं
उसको क्यों अपनाते हो,
पश्चिम की सभ्यता को अपनाकर क्यों
अपने संस्कार तुम भुलाते हो,
आज के युवा युक्तियों इस वतने चमन
तुम गुलाब हो,
जिस वतन में महक रहे हो तुम वो
उनकी ही बदौलत हो, सजक सीमा
प्रहरी के सतर्कता से ही हम सब
सुरक्षित यहां,
हम जो तीज त्यौहार मनाते हैं वो सब
वतन के सुरक्षा प्रहरियों से है
आज के ही दिन देकर अपनी जान
वतन के खातिर वो तो अमर योद्धा
हो गए,
उनको ही बिसरा डाला आखिर उनके
भी सपने थे उनके भी अपने थे,
लेकिन वतन के खातिर वो चल पड़े थे
आज के ही दिन उनकी भी प्रेमिकाएं
पत्नीयाँ राह देखे बैठी होगी,
राह उनकी भी वो अपने-अपने घरों से
देख रही होंगी, वो वतन की सीमा से
सीधे स्वर्ग को चले गए,
वो भी घर से निकले होंगे बड़े बुजुर्ग
के आशीर्वाद लिए शायद उनको पता
भी ना होगा देश में छुपे गद्दारों का जो
दुश्मनों संग मिलकर घात उन पर
करने का सोचा था,
निहत्थे निंद्रा में थे, नहीं उन्होंने कोई
हथियार चलाए थे, कुछ अपनों की
मिली भगत से ही यह विश्वास घात
हुआ था..🥀🔥
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि
कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि..🙏💐
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
@LoVe_AaShiQ_SinGh
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥