#Imagination
तुम सपने दिखाने में माहिर
मैं ख्वाबों में उड़े में माहिर
तुम नकाब लगाकर प्यार जताने में माहिर
मैं खुली आंखों में विश्वास भरकर प्यार पाने में माहिर
तुम झूठी खुशियों को दिखाने में माहिर
मैं खुशियां महसूस करने में माहिर
तुम कांटों पर चलाने में माहिर
मैं अंधी कांटों को फूल समझकर चलने में माहिर
तुम पलों को दर्द बनाने माहिर
मै उन पलों को संजोकर रखने में माहिर