यहाँ पर्यावरण बचाने का ज्ञान
हर कोई दे रहे है,
मगर उसे बचाने का प्रयास
बहुत कम लोग कर रहे है |
पेड़ काट कर हर किसी को
घर यहाँ बनाना है,
पर खाली पड़ी जमीन पर पेड़
किसी को भी नहीं लगाना है ||
पर्यावरण दिवस के दिन आप
कई दफा stories और status लगाये हो,
एक दफा आप खुद से तो पूछो
आज तक कितने पेड़ लगाये हो |
वक़्त अभी भी है,
आप समझ जाओ और सुधर जाओ,
अपने लिए ना सही
अगली पीढ़ी के लिए कुछ तो कर जाओ ||
अब मैं कैसे कहूँ आप सबको
जो प्रकृति संग खिलवाड़ किये जा रहे हो,
आप सब कुछ जान कर भी
मुर्खो वाली हरकतें लगातार किये जा रहे हो |||
:- Nomad navodayans
-Nomad Navodayans