ए जिंदगी दौड़ा हे,उतना दौड़ा ले,
अभी हम भी युवान है।
पर ए जिंदगी मुजे तुमसे एक सिकायत है।
क्यू एसा करती हो हमारे साथ ?
अमीर तुमको चलाते है और
तुम हमको दौड़ाती हो,एसा क्यु ?
पर कोई बात नही,ए जिंदगी,,,
दौड़ ने के लिये हम भी तैयार हैं ।
अब हम भी इतना दौड़ेगे की
तुम थक जाओगी हम को दौड़ते दौड़ते ।
-♡ĴⓐY✒