भारत अमर उजाला
भारत की आन बान सान भारत की सौर्य सक्ति पर निर्भर करता है ।कि हमारा देश कितना सैन्य बल से शाक्तिशाली है ,वैज्ञानिक दृष्टिकोण से और उद्योग प्यापार में कितना परिपूर्ण है ।शिक्षित होना भी देश के विकाश का प्रमुख कारण है।शिक्षा की तकनीकी गुणवंता पर भी असर होता है ।
ऐसे में भारत एक अमर उजाला बनते जा रहा है ।पूरे विश्व जगत में मोदी जी के कार्य शैली से प्रभावित हो चुके है ।
भारत का विकाश इस दौर में तेजी से होते जा रहा है।देखते ही देखते एक अलग बदलाव दिखाई देने लगेगा।अब अखंड भारत की परिकल्पना साकार होने की राह पर चल पड़ा है।
दुश्मनों पर वार करना अब भारत से सीखो।हमारे देश की राजनीति और कूटनीति ,विदेश नीति की परिभाषा ही बदल चुकी है ।
प