*ऊपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,*
*उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है*🍁💕
*जिनके पास अपने हैं*,
*वो अपनों से झगड़ते हैं*...
*जिनका कोई नहीं अपना*,🍁💕
*वो अपनों को तरसते हैं*..।
*कल न हम होंगे न गिला होगा।*
*सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।*🍁💕
*जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।*
*जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।*
*सुप्रभात*😎🙋♂🍁💕
-----------------------
Good-Morning
-----------------------