आज कुछ ख्वाहिश जो मेरी अपनी है
तुजसे जुड़ी हुई है माँ♥️
कल की बातें मुझे याद है
जो तूने सिखाई हुई थी माँ ♥️
दूर क्यों जाऊ मैं तुमसे
अभी तो कुछ बन कर दिखाना है माँ♥️
नन्ही सी मैं तेरी बेटी हु अभी
बड़ा बेटा भी तो बनना है माँ♥️
दुनिया की भीड़ मैं नही खोना
अपने पल्लू मैं छुपा लेना मुझे माँ♥️
जहा जाना चाहो हमे पास रखना
यूह किसी के भरोसे हमे अकेले ना रखना माँ ♥️
♥️मेरी प्यारी माँ ♥️