♥️तुम कुछ तो खास हो♥️
गहरे समुंदर की तरह राज़ छुपाए बैठी मैं
तुम आयने की तरह साफ हो।🌊💫
बंद कमरे में छुपी हुए अंधकार सी मैं
तुम सुबह की पहली किरण की रोशनी हो।💕💫
पत्थर जैसे एक ही जगह रुकी हुई मैं
तुम हवा की लहरों से हो।❤️💫
रद्दी मैं पड़ी हुई पुरानी डायरी सी मैं
तुम खुली किताब से स्पस्ट हो।♥️💫
♥️तुम कुछ तो खास हो♥️