उसके नाम के पीछे मेरा नाम नही लगा तो क्या हुआ,,,,,?
उसके दिल के ईमान और जज़्बात तो मासूमियत से मेरे दिल में पनाह दे रहा है,,,
वो हर हद तक रूह के ख़्याल से मिलता गया हर वक्त पर,,,,
जो अपनी नादानियाँ से भरे इश्क़ ए खयाल से कुछ यूँ महेसुस तो करवा रहा है...,।
🌹 नाईशा 🌹