जो लोग सच्चे होते है
अक्सर उनके दिल तोड़ दिए जाते है,
भरोसा जीत कर,
कुछ भी करके उन्हे बुरा बनाया जाता है,
हर वक्त हर पल बेवजह उन्हे यूं ही सताया जाता है,
जो लोग सच्चे होते है उनकी,
पीठ मै बड़े प्यार से खंजर गोपा जाता है,
तुम अच्छे हो इस बात का भी बड़ी चालाकी से फायदा उठाया जाता है,
अरे जनाब अच्छे ओर सच्चे लोगों को शरबत मै मिलाकर जहर पिलाया जाता है।।।
-Ki Shan S Ahu