आज के इस युग में
इंसान भी #जानवर बने फिरते है
भूखे भेड़िये की तरह
वो इंसान का कत्ल सरे आम करते है
जाने उन्हें क्या मिलता है
यूँ हैवानियत से जब दूसरों को परेशान करते है
क्यूँ मानवता भूलके
वो हैवानियत के पथ पर चलते है
क्या उस खुदा ने इंसानों में
गलती से #जानवर का दिल रखा है
दिखते तो वो है इंसान
फिर क्यूँ #जानवर सा व्यवहार करता है