मैं हूं संभावित लाॅक डाउन पांच। बोले तो सम्पूर्ण तालाबंदी बोले तो सातों दिन चोबीसों घंटों की पाबन्दी।। ताला लगाकर चाबी समुद्र में फैंक दी। मेरा लाॅक इतना बड़ा है कि चाहूं तो मैं कभी भी किसी को भी किसी भी समय के लिए लाॅक कर सकता हूं मेरी आज्ञा के बिना कोई कुछ भी नहीं कर सकता। किसी किसी डैंजर जोन आईसोलेशन/क्वारंटाइन एरिया में ब्लाॅक डाउन या ब्लैक आउट हूं बोले तो कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में फंसे हुए बेकार बैठे लोगों का गला घोंटना बोले तो चाॅक डाउन अंग्रेजी में बोले तो बासी और सूखी रोटी जो भी मिल जाए मुश्किल से निगल लो। बोले तो नोक झौंक डाउन घर में बैठ के फालतू बकबक करके टाईम पास करना।। बोले तो जौक डाउन लोड कर लो और चुटकुले सुन और सुना कर टाईम पास करो।। बिना रोक टोक टिक टाॅक डाउन लोड कर लो बोले तो वीडियो बनाकर लोड करते रहो ।। डण्डे और ठोकर से ठोक डाउन अभियान बोले तो पुलिस के पास डण्डे मार मार ठोक डाउन बोले तो नोक डाउन बोले तो भूखे मजदूर और गरीब को को भूख से ही मार गिराओ। डाॅक डाउन बोले तो सारे काम धन्धे बन्द करदो। नोक डाउन बोले तो गरीब और भूखे को मार गिराना बोले तो पाॅक डाउन बोले तो किसी न किसी के कोई न कोई उंगली करते रहना। भौंक डाउन बोले तो घर बैठे कुत्ते की तरह भौंकते रहो।। बाॅग डाउन बोले तो भूख के दलदल में धंस जाओ। माॅक डाउन बोले तो कभी कभी मजाक भी कर लिया करो यारो।। योक डाउन बोले तो दमनकारी नीति अपनाओ।। वाॅक डाउन बोले तो घर में ही जाॅगिंग का प्रबन्ध करो। शाक डाउन का मतलब शाकाहार अपनाओ अंग्रेजी में बोले तो शाॅक डाउन जोर का झटका धीरे धीरे लगाते रहो।। बोले तो हाॅक डाउन मतलब हालात पर बाज जैसी निगाह रखो बोले तो हाॅक डाउन बोले तो मौका देख के मुकर जाओ बोले तो नीचे उतर जाओ।। कहै सोहल सब कुछ डाउन बोले तो आना जाना बंद, हाथ मिलाना बंद एक दूजे से दो गज दूर रहना यहां तक कि गले मिलना भी बंद हर वक्त मास्क पहने रहना बार बार हाथ सैनेटाइज करते रहना।। अपने अपने ज्ञान के अनुसार जो जिसको जैसा समझ में आए समझ लो ए टू जेड सिर से लेकर पैर तक सब कुछ डाउन। क्लाॅक डाउन बोले तो इन सब डाउन की परवाह न की तो इस लोक में भी डाउन और उस ऊपर वाले लोक में भी डाउन यानि लोक और परलोक दोनो में डाउन हो जाएगा।
गुरदीप सिंह सोहल
हनुमानगढ़ जंक्शन {राजस्थान}