proposal....
by ✍vikeshji. (part 1)
जिस दिन तुम्हें देखा उस दिन मेरा नया जन्म हुआ... उस दिन मैं खुद के लिए भी नया इंसान था ..... तूम मेरी जिंदगी में आई इससे पहले मेरी एक अलग जिंदगी थी ..... लेकिन तुम्हारे आने के बाद एक दूसरी जिंदगी हैं... जब से तूम आई हो हर पल हर लम्हा खूबसूरत लग रहा है ... अब तक में एक बड़ा आदमी बनने का ख्वाब देखता था ...... लेकिन अब तुम्हारे हाथों में हाथ डालकर चलना अच्छा लगता है ..... तुम्हें खुश रखने के लिए हर दिन, हर पल, हर लम्हा कोशिश करते रहूंगा ..... तुम्हारे लिए हर तकलीफ़ सहुंगा जबाने से लड़ जाएंगे .....
✍vikesh ji