आज़ादी आज़ादी आज़ादी,
बस मांग रहे सब..
असली आज़ादी है क्या,
क्या जान रहे है सब..
कुछ को है अधिकार पाना,
लगता हैं आज़ादी..
कुछ को है अधिकार जताना,
लगता हैं आज़ादी..
आज़ादी की होड़ में,
बस कर रहे है मनमानी..
कुछ मर रहे हैं कुछ मार रहे हैं,
कुछ की जिंदगानी...
आज़ादी आज़ादी आज़ादी,
बस मांग रहे सब....आज़ादी.........