भोपाल ब्रेकिंग!
एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में घोषित होगा
भोपाल।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होगा। परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में घोषित होगा। परिणाम की घोषणा मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे। आचार संहिता के चलते इस साल स्टेट टॉपर्स का सम्मान नहीं किया जाएगा।
मंडल सचिव अजय गंगवार ने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 3,864 केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी। 5 मई तक लगभग सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी और हायर सेकेंडरी परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए है। परीक्षा में बैठे छात्र अपना परिणाम बाेर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं