गम हैं कि जिंदगी में कुछ नहीं पाया मैंने,
दर्द ये दिल से निकल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ..
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ..
मौसम फिर रंगीन हो जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ..
नहीं होते हो तुम तो बहुत हमदर्द होते हैं
सारे हमदर्द दुर हो जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ..
दुनिया भर की झंझट, झगड़े
हर बला टल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ..
- Soni shakya