🦋... SuNo न┤_★__
ए लड़की...तुम्हारे बिन हर बात अधूरी
लगती है, जैसे बिन चाँदनी रात अधूरी
लगती है,
लफ़्ज़ों में वो मिठास नहीं, वो रंग नहीं
जैसे बिन ख़ुशबू, कोई सौगात अधूरी
लगती है,
हां, ये अजीब है कि तुम पास भी नहीं
हो मेरे, फिर भी हर पल मेरे साथ तुम
रहती हो,
हर धड़कन में तेरा ही नाम छुपा है
जैसे, तुम साँसों की तरह मुझमें
ज़िंदा रहती हो,
तेरी याद का साया है कि दामन नहीं
छोड़ता, ये इश्क़ वो दरिया है जो
कभी मुँह नहीं मोड़ता,
ज़िधर भी देखूँ बस तेरा ही अक्स
नज़र आए,
ये जादू है तेरा, जो दिल को तन्हा
नहीं छोड़ता,
तुम दूर होकर भी, मेरे ख्यालों की
रौनक हो,
तुम ख़ामोशी में भी मेरी आवाज़ की
रौनक हो,
मेरी ज़िंदगी का हर किरदार तुमसे
मुकम्मल है,
तुम इबादत हो मेरी तुम मेरे प्यार की
रौनक हो...❤️
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥