“राधे रानी भजन”
मुरलिया राधे से बतलाए
कौन से जप तप किए मेरी राधे
श्याम ना छोड़ें जाएँ
मुरलिया राधे से …..
हरे बाँस की बनी रे मुरलिया
मोतियन से जडवाए, मुरलिया राधे से ..
बडा छेद होकर मुरलि में
फिर भी ये मुस्काए, मुरलिया राधे से….
जब जब अधरन पहुँची
मंद मंद मुस्काए, मुरलिया राधे से….
जब मुरली ब्रजमंडल बाजी
झुम रहा संसार, मुरलिया राधे से ….
ऋषि मुनि याको भेद ना जाने
कोई ना पावे पार, मुरलिया राधे से …..
hpmusic43
#radha rani…
🙏
- Umakant