बेजुबा बन गई मैं तो क्या करोगे अकेले?
खुद से बातें करना सिख तो जाओगे
या मन ही मन मुझे याद कर बहुत रुलाओगे....
जज़्बातों से न सही पर महसूस तो होते हो न...
पता नहीं ये झूठ है या सच मानू
वजह जो भी हो सांसे बेरुखी दिखाने लगती है....
तेरा साथ होना नहीं, तुम्हारा मेरे साथ खुश होना भी जरूरी है.....
- Manshi K