गीत
तू जो मेरे सुर में…
“तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले
संग गा ले तो जिंदगी हो जाए सफल
तू जो मेरे आदमी का
तू जो मेरे आदमी का घर बना ले
मन लगा ले तो बंदगी हो जाये सफल
तू जो मेरे सुर में
चांदनी रातों में हाथ के लिए
चांदनी रातों में हाथ के लिए
डूबें रहें एक दूसरे की रस भरी बातों में
तू जो मेरे संग में
तू जो मेरे संग में मुस्कुरा ले
गुनगुना ले तो जिंदगी हो जाए सफल
तू जो मेरे आदमी का
तू जो मेरे आदमी का घर बना ले
मन लगा ले तो बंदगी हो जाये सफल
तु जो मेरे सुर में
क्यों हम बहारों से खुशियाँ उधर लें
क्यों हम बहारों से खुशियाँ उधर लें
क्यों ना मिलके हम ही खुद ही
अपना जीवन संवार लें
तू जो मेरे पथ में
तू जो मेरे पथ में गहरे बाले, होन उजाले
तो बंदगी हो जाये सफल
तू जो मेरे सुर में
तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले
संग गा ले तो जिंदगी हो जाए सफल
तू जो मेरे सुर में”
💕
- Umakant