(दिल से दुआ)
(मेरे दोस्त के जन्मदिन पर)
तेरे सुरो में जो जादू है,
वो किसी सितारे से कम नहीं,
तेरी आवाज में जो उजाला हैं,
वो हर दिल को सुकून दे _
ऐसी रोशनी हैं कही नहीं।
तू गाए तो खामोशी भी झूमे
तू मुस्कुराए,तो सब्र भी गीत गाए।
जन्मदिन पर ये दुआ है बस _
तेरे हर सुर को पहचान मिल जाए,
और तेरी आवाज को आसमान मिल जाए।
"तुम्हारी बचपन की दोस्त"
(सुनीता)
- Sunita bhardwaj