यह प्यार होता क्या है? 
प्यार एक त्याग है ।
प्यार एक खोना है । 
प्यार एक टूट कर भी करना है। 
प्यार एक "आंखों में आंसू हो पर होटो पर मुस्कुराहट" लेकर जीना है।
प्यार एक दर्द है जो "मुस्कुरा कर हर वह इंसान सहता "है ,जो प्यार करता है। 
सबको पता है कि प्यार में मंजिल नहीं मिलती, ना ही वह इंसान मिलता है। सबको पता होता है कि प्यार करने वाले का दिल टूटना जरूरी है, फिर भी लोग प्यार करते हैं। 
इसी को प्यार कहा जाता है।
 - Maya Hanchate