तेरी भी होली।
मेरी भी होली।
आ, तू मेरा होले।
ले , मै तेरी होली।
यादों के रंगों में। खुशियों उमंगों में।
आ भूलकर डूब जाए हमजोली।
जैसे कि खा ली हो ,भंग की गोली।
तेरी भी होली
मेरी भी .............
जब है सुना कि तू आयेगा न,
मैंने तो ख़ुद की ही चोली भिगोली।
आना तू, कान्हा तू ,कर न बहाना तू।
तू जो न आया तो , फिर होली तो हो
ली।
- Anand Tripathi