पहला प्यार....!!!
पहला प्यार पहला ही होता हैं
कितनी भी कोशिश कर लो भूलना मुश्किल है
ये बात और कुछ रिश्ते
बिना किसी मतलब के टूट जाते है
नए लोगों की कमी नहीं
आते जाते रहते है
और ये तो चलता ही रहता है
मगर जो पहला प्यार है वो अंत तक साथ होता हैं
वो क्यों न फिर बुरा हो या भला हो
मगर चाहत वही होता हैं
अब तो मेरा ये कहने का भी हक नहीं ही
वो कैसी हैं
क्योंकि उसने कोई रास्ता ही नहीं छोड़ा
जो में उस से पूछ सकू उसका हाल
अब तो उसकी शादी भी हो गई होगी
इस लिए खुश ही होगी
फर्क तो उसे कुछ पढ़ा ही नहीं होगा
खैर छोड़ो
जैसी भी हो खुश रहे
और उसे मुझसे भी ज्यादा प्यार मिले
but
याद तो हमेशा रहेगी वो