वफा की जंग मत करना
बहुत बेकार जाती है...!!!
जमाना जीत जाता है मोहब्ब्त हार जाती है
हमारा तो छोड़ो हम ऐसे लोग हैं
हमे तो नफ़रत कुछ नहीं कहती
मोहब्ब्त मार जाती है....!!!
सुना है वफ़ा वाले की शादी हैं
निभा पाओगे ये रिश्ता या
इसमें भी चालबाजी है...!!!
खुदा खैर करे उस शख्स का
मेरी बस यही दुआ है....!!!