मैं और मेरे अह्सास
बेर्शम दोस्त की वजह से परेशान ना होना l
जी जला कर दिल के सुकून को मत खोना ll
मुफ़्त में चौबीसों घंटे के पहरेदार है भला l
ऐसे नदीमो की बदौलत गहरी नीद सोना ll
हर तरफ हर जगह दिलों में जंग चल रही है l
नफ़रत की ज़मीं पर प्यार के भाव बोना ll
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह