तेरे बिना ये दिल न जाने क्यों उदास है,
हर खुशी में अब बस एक कमी का एहसास है।
तेरे साथ बिताए पल अब बस यादों में सहेजे हैं,
तेरे चले जाने के बाद, ज़िंदगी के सारे रंग फीके हैं....
तेरी हँसी की मिठास अब भी मेरी तन्हाई में गूंजती है....
तेरे बिना सारी रातें अगले दिन
निराशा की सुबह लगती है..
मुझे लगता है कहीं से तुम वापस न आओगे,
फिर भी इस दिल की खामोशी, अब भी तुझे बुलाती है....
-Manshi K