Block Block Block
क्या होता है जब ब्लोक लगता है।
रोड बलोक तो परिवहन रुक जाता है।
सिग्नल ब्लोक तो ट्रेन रुक जाती है,
मगर जब रिलेशनशिप में Block लगता है तो
जिंदगी थम जाती है रुक कर बेजान लगती है।
रिलेशनशिप में BLOCK करने से करने वाले ओर होने वाले दोनों के लिए काफी नुकसानदायक होता है कोई फायदा नहीं होता।Block करने वाला भुला नहीं सकता और होने वाला चाहकर भी बहुत प्रयत्न के बाद भी अपनी ग़लती की माफी मांग नहीं सकता और ग़लती सुघार करने का इसको कोई मोका ही नहीं मिलता और ऐसे हालात दोनों कै लिए मानसिक रूप से बहुत पिडादायक होता है।
मैरा मानना है की अगर आप की साथ कीसी ने कुछ गलत किया है तो इसे रिश्ता खत्म करके,इसकी नजरों से दुर हो जाना, इसके साथ वार्तालाप बंद करना या उसको सोशयल मिडिया पर हर जगह BLOCK करने से इसकी ग़लती की सजा आप भुगत रहे हों जो आपके मन और तन पर असर पड़ता है।
इससे तो अच्छा होता है की इसके साथ वार्तालाप करो ज्यादा वार्तालाप करो और उसको पोइंट आऊट करो की तुमने मैरे साथ ये गलत किया है। इस्को इसकी ही नज़र में गिरता हुआ दैखो।इसको हर जगह तुम्हारी मोजुदगी का एहसास दिलाते रहो।
अगर इंसान सच्चा होंगा तो वो अपने कार्य पर पछतावा जरुर व्यक्त करेगा और आप से माफ़ी भी मांगेगा ओर अपनी ग़लती स्वीकार कर सुधार करने का प्रयत्न करेगा।
अगर इंसान ग़लत होगा और इस ने जानबुझकर आप के साथ गलत किया है और इसे इस बात पर कोई पछतावा नहीं है और ना ही वो आप से माफ़ी मांगना चाहता है और वो आप को दुःख पहुंचाकर एकदम खुश हैं तो वो आप से पीछा छुड़ावाने के लिए आप से दुर भागेगा ओर आप होंगे वहां नहीं आयेगा और अंत में आप से बचने हेतु वो खुद आप को सब जगह BLOCK कर देगा क्युकी जुठ लंबे समय तक सच का सामना नहीं कर सकता।
इस लिए BLOCK करो मत।
BLOCK करने का फैसला गलत है।