मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,
दिल जब भी थोड़ी सी बेईमानी करता है,
कही और दिल को तुम फिर से ने लगा रहे हो,मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,
मनमानी आज कल क्यों करते हो इतनी,
सुनो तो क्यों ऐसे छोड़ कर जा रहे हो,
मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,
सताते हो जो मुझे मेरे जानिब,
किसे देख कर इतना मुस्कुरा रहे हो,
मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,
दुखाया है गर जो दिल मैने तेरा तो माफ कर दो,
बड़ी आसान मौत देकर तुम जा रहे हो,
मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,
सुख गई है मेरे कब्र की अब तो मिट्टी,
ये तो बताओ कब मुझे देखने आ रहे हो,
मिलाके मुझे खाक में जो मुझे जा रहे हो,
ये तो बता दो किसको समझा रहे हो,,
अन्जू