Quotes by Anju Kumari in Bitesapp read free

Anju Kumari

Anju Kumari Matrubharti Verified

@anjukumari4957gmail.com213516
(44)

इज़हार ए इश्क आज उन्होंने किया ,
सरेआम नाम मेरा लेकर इजहार भी किया,

क्या जवाब दूं अब तेरी बातों का,
किस कश्मकश में मुझे तुमने डाल दिया,,

-Anju Kumari

Read More

इश्क करना तो आसान था सनम,
पर इश्क को ही जुनून बनाये रखना बड़ा मुश्किल है,,

-Anju Kumari

यूं खत्म कुछ इस तरह से उसकी मेरी मुलाकात हुई,
आँखे भी नम थी और लफ्ज़ भी रूंधे थे,,

-Anju Kumari

बिछड़ी रूहों को सुकून हो जाए,
या तो बसा लो मुझे खुद में ,या मेरे हो जाए,,

-Anju Kumari

कुछ अर्जियां खुदा खुद पूरी कर देता है,
बंदे की नीयत देख कर,,

-Anju Kumari

अल्लाह अगर तौफिक़ ना दे इन्सान के बस का काम नही,
फैज़ान ए मोहब्बत आम सही इरफान ए मोहब्बत आम नही,,

कभी कभी लगता है पत्थरो की बस्ती में आ गए,
जो लगाए थे मोहब्बत के बाग, वो शक के
कीड़े खा गए,

बेबस और बेनूर हो गई अब आंखे,
आंखो में आंसू सुख कर खून के धार आ गए,,
कभी कभी लगता है पत्थरो की बस्ती में आ गए,

तमीज और तहजीब की विरासत खो गई,
बोलना सिखाया था जिन्हें उन्हे अब कितनी बदजुबानी आ गई,
कभी कभी लगता है पत्थरो की बस्ती में आ गए,

अपनो के बीच आज अजनबी हो गए ,
सारे अपने ना जाने कहां खो गए,
तरसते है एक खुशी के लिए, कहां से चले हम कहां आ गए,
कभी कभी लगता है पत्थरो की बस्ती में आ गए,,

अन्जू

Read More