“हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा-मेरा दिल का रिश्ता है
तुमसे मिला तो मैंने ये जाना
कितना हसीं ये प्यार है
ओ, बाँहों में आ के मैंने भी समझा
कितना दीवाना यार है
यूँ ही अपनी मुलाक़ात रहे
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा-मेरा साथ रहे
तेरा-मेरा साथ रहे
तेरा-मेरा साथ रहे
तेरा-मेरा साथ रहे”
🙏🏻