#सक्सेस
सफलता पाने के लिए सतत संघर्ष करना पड़ता है l सफलता एक दिन की कड़ी मेहनत से नहीं मिलती ळ
सफलता पाने के लिए हररोज नि:सफलता को पचाना पड़ता है l जैसे कि एक किरोड़ी अपनी ज़ाल बिछानेमे कई बार गिर जाते है, फिर भी हिम्मत हारते नहीं l वो खडे होकर ऊँची दो बिल्डिंग हो या दो पेड़ के बिच अपनी ज़ाल बिछा ही लेते है ll
सफलता का मंत्र है - पुरी लगन,पुरी मेहनत और भगवान का आशीर्वाद ll
हम सभी यही राह पर चलें यही. प्रार्थना ll
- सवदानजी मकवाणा