Hindi Quote in Blog by JUGAL KISHORE SHARMA

Blog quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

रोज सुबह जब उठता हूॅं और देखे सब्ज बाग

अखबारी नेताजी फोटो सजगई शादी समाचार

वादे है रेलपेल लो मुफ्तखोरी रोज टंच व्यापार

हम तो गाफिल अंधेरो से ट्रक बत्ती पैदल चाल

जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के सघर्ष के मांनिद तपस्यासा सोपान है । मंजिल सामने है । बस अथक-अनथक प्रयास दर प्रयास सफल है । कमोबेश सोश्यल मीडिया में परोसने के लिए कई लोगों के कहानी का आधार और जीवननिर्वहन है । आंदोलन के परिभाषा में यह सब कहा है ।

यूपीए के अराजक वर्ष 2004 से 2014 के दौरान बिना किसी गांरटी और बंदरबाट के तहत् 4 लाख करोड़ बाटे गये लोन डूब गये, आम अवाम का पैसा डूबा है स्विस बैक में कहा जमा है यह भगवान जानता है । बैक मैनेजर नके केवल अपने और आका के हितों के लिए कार्य किया है । चुकी जुगाली पर जीव है अतः आराम से एक काल्पनिक विचार का मिडिया में परोसना और भीड़ करना मदारी का खेल है ।भारतीय अर्थव्यवस्था में हमेशा से कठिनाई है, जाति धर्म और क्षेत्र वाद के साथ भष्ट्राचार, घटिया न्याय, अक्षम नौकरशाह और सत्ता के चिपकू परिवारवाद के पनपे राजनेता इस रास्ते का और कठिन बनाते है रघुरामराजन जैसे सैकड़ों कलपूर्जे सही से जमे है सिस्टम में उनका एक प्रमुख और जरूरी अंग है ।

मोटे अनाज का प्रतिदिन खाने में उपयोग बढा कर पर्यावरण पूर्णतया रक्षा की जा सकती है जो ज्वार मक्का बाजरा चना आदि अनाज प्रार्णी मात्र के लिए सर्वश्रेष्ठ है और इनका चारा पशुओं के सबसे अधिक उपयोगी है । बीमारियों के बचाव ही उपचार है । भोजन में इन अनाजो का उपयोग करे आप स्वस्थ्य रहे और दूसरो को प्रेरणा देवे । झूठे वादे और दवा इलाज के विज्ञापन से बचे ।

A painting is more than just a work of art,

It's a symphony of colors and lines that start.

The cow, a solitary figure, stands alone,

But in the painting, it's part of a greater tone.



The meadow, a sea of green, so soft and bright,

Is more than just grass, it's a sight to ignite.

The flowers, they dance, in shades of red and gold,

A beauty to behold, a story to be told.



The sun, peeking through the clouds, so high and bright,

Shines down upon the scene, a radiant light.

It brings the painting to life, a true delight,

A masterpiece, a work of art, a true sight.



The painting is more than just a cow and meadow,

It's a world of wonder, a tapestry to sew.

The colors, they blend, in perfect harmony,

A work of art, a true symphony.



So let us gaze upon this painting with delight,

And see the beauty, that the artist has in sight.

For in each brushstroke, we find a story to tell,

A painting, more than just a work of art, a true spell.

Hindi Blog by JUGAL KISHORE SHARMA : 111920639
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now