राम विराजे अवधपुरी में,घर-घर मंगलगान हो रहा।
प्रभु के जयकारे से,गुंजित पावन धाम हो रहा।
देव गणों का हो रहा, आगमन आज धरा पर।
सकल धरा पर चहुँओर, जय श्री राम, जय जय श्री राम हो रहा।
ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनने की हम सभी सनातनियों को अनन्त बधाई और शुभकामनाएं
-आशा झा Sakhi