"यू तो अकेले हम,
अकेली सी हस्ती तुम्हारी।
यू तो खोए से हम,
खोई सी ये यादे तुम्हारी।
यू तो मुस्कुराते हम,
मुस्कुराने की वजह तुम्हारी।
यू तो ज़िंदगी हम,
जहाँ साथ निभाने की चाहत तुम्हारी।
यू तो दुनिया कहती है,
अकेले हम,
अकेले तुम,
अकेली सी दुनिया हमारी।....."
-Sanket Gawande