The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
वक़्त वक़्त वक़्त.... वक़्त के साथ हर बात पुरानी हो जाती है, वक़्त में ही हर एक कहानी छुप जाती है। वक़्त ही वो है, जिसमें नज़दीकियां बढ़ जाती हैं, और वक़्त अगर ना मिले, तो दूरियां आ जाती हैं। वक़्त की ही तो बात है, जहां ज़माना बदल जाता है। वक़्त की ही तो बात है, जहां कोई गरीब से अमीर, और अमीर से गरीब बन जाता है। वक़्त वो है जिसमें बचपन जिया जाता है, और यही वो वक़्त है जिसमें जवानी से बुढ़ापे का सफ़र गुज़र जाता है। कहीं पहुंचे या ना पहुंचे, यह वक़्त हर जगह पहुंच जाता है। यार से लेकर प्यार तक, और प्यार से लेकर परिवार तक, यह वक़्त ही है जो हर नाते को बांधता चला जाता है। कोई वक़्त से वक़्त निकालकर आता है, और कहीं कोई वक़्त, किसी और को वक़्त देता है। यह वक़्त ही अनसुलझा सा सुलझा है, इसे सुलझाने की कोशिश में भी यह कमबख्त वक़्त ही चला जाता है। - संकेत
"We wander lost in the maze of our reality, unaware it might be the crafted playground of another's game in the vast expanse of the universe....." - Sanket Gawande
Aksar ye Pahad muje apni tarf bulate hai .... najane har bar yek nahi kahaniya batate hai..... sukoon .....
Live Love Lough Be yourself Free and Enjoy The Every Moment Of Life ... Happy Navratri ♥️🌿😃
हर एक पल सुकून सा देता है इन हवाओं में, हर बार एक नई कहानी ढूंढता हूँ इन पहाड़ों में, जब कभी निकलता हूँ यूं ही इन नये रास्तों में, हर एक पल नया अहसास दिलाता है इस खूबसूरती में। यहाँ चलते-चलते हर एक पल नए-नए लोग मिलते जाते हैं, यहाँ हर बार एक कोई नई कहानी लिखी जाती है | हर एक चेहरे में अपनीही एक दास्तान छुपी होती है, कुछ मुस्कान से सजी होती हैं, तो कुछ आँसुओं से भरी होती हैं। इन रास्तो पर यहाँ कभी कोई अजनबी अपना सा लगता है , तो वही कभी अपना भी अजनबी बनकर रह जाता है। इन वादियों की गोद में हर एक मुलाकात यादे बन जाती है, वही हर कदम एक नई उमीद का हिस्सा बन जाती है। चलते-चलते ये रास्ते जैसे मुजसेही बातें करते हैं, हर मोड़ पर ,एक नया रास्ता जिंदगी को समझाता हैं। इन पहाड़ों की इस ऊँचाइयों में अक्सर मै खोसा जाता हुं, हर एक बार अपने आप को इसी के गोद में पाता हूँ। न जाने मेरा ये सफर कब कहा जाके खत्म होगा, पर हर सफर के साथ एक नई कहानी मेरे सात होगी। और यूं ही मैं इन रास्तों पर चलताही चलता जाउंगा, मेरी हर एक धडकन इन नदियो जंगल पहाड़ों में ही पाहुंगा। - संकेत.
कभी इन पहाड़ों में खोसा जाना, भीड़ से कहींदुर अकेला सा भटकना, कभी किताबों के पन्नों में बिखरना, कभी इस प्रकृति के रंगों में निखरना, कभी दिल की आवाज़ को सुन पाना, यही तो बस मेरे सुकून का रास्ता है।
𝓶𝓲𝓵𝓮𝓼 𝓲𝓷𝓽𝓸 𝓶𝓮𝓶𝓸𝓻𝔂....
💫🌿
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser