सिंहावलोकन विधा
-----------------------
कामना
------------
नववर्ष दस्तक दे रहा है
है मन में अनेक कामना
कामना अगर पूरी हो तो
तो जन्में नयी संभावना
संभावना से बल मिले
मिले भक्ति -आराधना
आराधना में शीश झुके
झुके गर्व ,पूरी हो साधना
साधना में जीवन का मर्म
मर्म में जन्म -मरण वेदना।
आभा दवे
मुंबई