शायरी
१) बहुत खुबसूरत है तेरे
इंतज़ार का आलम,
बेक़रार सी आँखों में इश्क
बेहिसाब लिए बैठें हैं ।।
💕
२) झूठ कहते हैं लोग कि
मोहब्बत सब कुछ कुछ छीन
लेती है,
मैंने तो महोबत्त करके ग़मों
का ख़ज़ाना पा लिया है ।।
💕
३) शायरी उसी के लबों पे
सजती है
जिसकी आँखों में इश्क़ होता है ।।
💕