स्वार्थ
“बेटी को दामाद ले जाता है,
बेटे को बहु ले जाती है,
एक मियाँ बीबी का रिश्ता
ऐसा होता है जो जन्म मरण
तक साथ चलता है,
इज़्ज़त और सम्मान दीजिए
अपने इस रिश्ते को ।
छोड़ कर मत जाना मुझे,
तेरे जाने के बाद मेरा क्या होगा!
अब अंतिम पल आते हैं तो
हमसफ़र अक्सर यही बात कहते है !
ज़िंदगी के अंतिम पड़ाव पर
पति-पत्नी ही एक सच्चे दोस्त होते है
और सब साथ छोड़ जाते हैं! “
🥵