तुलसी विवाह
---------------
प्रबोधिनी एकादशी होती है खास
इस दिन श्रद्धा से लोग करें उपवास
कृष्णा संग तुलसी का होता है विवाह
शुक्ल पक्ष में महत्व होता कार्तिक मास।
मान्यता जुड़ी है इस माह देव है जागते
सारे शुभ कार्य शुरु, भय दूर हैं भागते
शादी - ब्याह की फिर मचती धूमधाम
जोश स्फूर्ति आती सारी आलस्य भागती।
वृंदा देवी की कथा जग में है बहुत प्रचलित
पत्नी राक्षस जलंधर की कृष्ण भक्ति में लिप्त
देव- राक्षसों की लड़ाई वृंदा ने पति प्रीत निभाई
डरे देवता पतिव्रता वृंदा देवी से हुए विचलित ।
देवों की खातिर विष्णु ने धारण किया रूप जलंधर
देवता हुए विजयी वृंदा के विश्वासघाती बने चक्रधर
वृंदा ने असलियत जान प्रभु को बनाया शालीग्राम
पति जलंधर संग सती हुई वृंदा शापित हुए बंसीधर।
तुलसी का पौधा बन वृंदा ने फिर से जन्म लिया
विष्णु ने अपने संग होने का तुलसी को वरदान दिया
शालिग्राम संग होता तुलसी विवाह चली आ रही प्रथा
तुलसी को पवित्र बना विष्णुजी ने भक्ति का मान किया।
आभा दवे©
23-11-2023
गुरुवार