हे गुरुदेव।
हे गुरुदेव तुम्हें कोटि-कोटि प्रणाम है।
तेरे चरणों में सारे तीर्थ धाम हैं।
तेरे चरणों में रहें तो
मिलते सुख धाम हैं।
हे गुरुदेव जीवन तेरे नाम है।
सांसों में तेरा सिमरण करें।
नित नित तेरा भजन करें।
तेरे चरणों में प्रार्थना करें
हे गुरुदेव तेरे चरणों रहकर साधना करें।
तेरी कृपा हो तो जीवन
सफल हो जाए।
सही सलामत सबको रखना हे गुरुदेव
जो तेरे नाम जीवन
हो जाए।
फंसी हुई है जीवन नैया हे गुरुदेव।
दास सह संतानों को
भव सागर से पार करो
सुखी सबका संसार करो।
हे गुरुदेव दंडवत प्रणाम।
जय सच्चिदानंद जी।
-Anita Sinha