रक्षा बंधन
रक्षा का बंधन बाँध रही वादा करो निभाओगे
जब भी होगी कठिन घड़ी तुम दौड़े दौड़े आओगे
है आन हमें इस बंधन की जब तक रग में लहू बहे
तुम पर आँच न आयेगी आज बहन से भाई कहे
पवित्र प्रेम का बंधन यह जीवन भर इसे निभाऊँगा
तुम जब भी मुझे पुकारोगी मै दौड़ा दौड़ा आऊंगा
ज्योति प्रकाश राय❤