मैं और मेरे अहसास
अनमोल रतन है मेरा बेटा l
सुनो मेरी जान है मेरा बेटा ll
मेरी आन बान और शान l
सखी फितूर है मेरा बेटा ll
बूरी नजरों से बचाये रखूंगी l
जग में सुरूर है मेरा बेटा ll
क़ायनात में एक ही सहारा l
जीने का जुनून है मेरा बेटा ll
है कृष्ण सा नटखट वो l
मेरा गुरूर है मेरा बेटा ll
९-५-२३ सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह