उद्भव स्थिति संहार-
कारिणीं क्लेश हारिणीम्।
सर्वश्रेयस्करीं सीतां
नतोऽहं राम वल्लभाम् ।।
- जो सारे संसार की उत्पत्ति, पालन और संहार करने वाली हैं । अपने भक्तों के विघ्न और क्लेश को हरने वाली हैं । संपूर्ण कल्याणों को करने वाली हैं। प्रभु श्रीरामचंद्र जी की प्रिया श्रीसीता - माता को हम प्रणाम करते हैं ।🙏🙏🙏
सीता नवमी निमित्त हार्दिक शुभकामना।।💐🙏🏻💐