छुई मुई सी हो तुम फूलों की तरह नाजुक
कस्तूरी की तरह सुगंध मे खिली हुयी ,
पर वक़्त आने पर सूर्य की तरह तेजस्वी भी
और चांदनी की तरह लखलखती हुयी ,
कोई खे तुम्हे तुम लड़की हो तो ये जरूर कहना
हा हु लेकिन अबला नहीं सबला हु ,
अपने बलबुते पे खड़ी वो ढाल हु जिसे
आजतक कोई गिरा ना पाया ,
हो तुम बहोत आजाद खयालोंवाली पर
प्यार को अपनी कमजोरी कभी मत बनाना ,
सबको भरपुर प्यार देना लेकिन आपने लिए भी
बचाके रखना,
क्युकी कोई तुम्हे तुम्हारी काबिलियत देखकर
अपनायेगा तो कोई जलन से दिल के दरवाज़े बंद कर देगा ,
डरना नही झुकना नही क्युकी .....,
अबला नही अप्सरा हो तुम......,
चल नारी आज एक वादा कर लेते है ,
सबके साथ जी लेते है और अपनी नई पहचान बना लेते है ....!
Happy Womens Day ....🌎💝
My MBs Dear Ones ❤️
Piya 🤍