Hindi Quote in Book-Review by Green Man

Book-Review quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

लाखों लोगों मे एक ऐसा इंसान हो सकता है, जो अपनी शक्तियों को जाग्रत कर सकता है। अगर अंदरूनी शक्तियाँ इंसान जाग्रत कर लेता हैं, तो वह हवा, पानी, आग और धरती पर होने वाली प्रक्रिया पर नियंत्रण कर सकता है। पृथ्वी का सबसे शक्तिशाली पाँच सितारों का शस्त्र, जिसमें धरती का सर्जन और विनाश करने की शक्ति है। केशव को सिर्फ़ एक ही ख़्वाहिश थी कि वह मरने से पहले पाँच सितारों के शस्त्र को देख सके। उस शस्त्र की मान्यता के आधार पर पृथ्वी वासी केशव उस शस्त्र की खोज में निकलता है और वह अनजाने में अनजान जगह पर पहुँच जाता है। वहाँ उनका सामना हो जाता है एक न मिटने वाले दैत्य से, जो इंसानों को अपनी मुट्ठी में दबा कर बैठा होता है। भविष्यवाणी के मुताबिक सिर्फ़ एक तलवार ही उस दैत्य का सामना करने की क्षमता रखती है। मगर उसको मिटाना शायद संभावित नहीं था। क्या दैत्य के सिकंजे में से छूट कर केशव पाँच सितारों का शस्त्र ढूँढ़ पाएगा?

Grab your copies 👉https://amzn.eu/d/3ytba6b

Kindle edition 👉https://www.amazon.in/dp/B0BNX96CYP?ref_=cm_sw_r_apann_ts_JZAKZPDDQEDA21CBKN6H

Hindi Book-Review by Green Man : 111849188
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now