एक गीत लिखा है तेरे नाम
तुम कहो तो सुना दूँ।
तेरा नाम लिखा है आईने पर
तू कहे तो एक बार फिर गले से लगा लूँ।।
एक गीत लिखा है तेरे नाम
तू कहे तो सुना दूँ।
आओ बैठो पास मेरे तुम
फिर हाल-ए-दिल समझा दूँ।।
एक गीत लिखा है तेरे नाम
तू कहे तो मै सुना दूँ।
एक-एक करके पन्ना खोला
दिल का हाल बता दूँ।
एक गीत लिखा है तेरे नाम
तू कहे तो मै सुना दूँ।।
मीरा सिंह
-Meera Singh